पुराण वेदों में निहित बीज सूत्रों का संग्रह है जो भारतीय संस्कृति का प्राण है। पुराण का अर्थ होता हैं – प्राचीन या पुराना. पुराण धर्म से संबंधित ग्रन्थ हैं. पुराण भारतीय जीवन धारा कि वो ग्रंथावली हैं, जो मनुष्य जीवन को भक्ति ग्रंथि से जोडती हैं. पुराणों में देवी देवताओ, ऋषि मुन्नीयो, से संबंधित कथाओ और कहानियों का वर्णन मिलता हैं.
सनातन धर्म या हिंदू धर्म में कुल 18 पुराण है। सभी 18 पुराणों को किसी न किसी देवी या देवता को केन्द्रित करके लिखा गया हैं और प्रत्येक पुराण पाप और पुण्य, धर्म और अधर्म, कर्म और अकर्म से रूबरू कराता हैं. पुराण में ऐसा कोई पहलू नहीं है जो वर्तमान की परिस्थितियों से अछूता रहा हैं.
पुराण कितने हैं – पुराण संख्या में 18 हैं. 18 पुराणों में सबसे बड़ा पुराण स्कंद पुराण है। हिंदू धर्म के सबसे बड़े पुराण की क्या खास बातें हैं? इसके अंदर किसका वर्णन है? चलिए जानते हैं.
Image & News source : Google baba
इस प्रकार हमारे १८ पुराण हैं स्कंद पुराण 18 पुराणों में से सबसे बड़ा पुराण हैं. 81100 श्लोको के वर्णन से यह पुराण भगवान स्कन्द द्वारा कथित हैं. इस पुराण की महिमा का लेखन का श्रेय महर्षि वेदव्यासजी को जाता हैं..