दोस्तों वैसे तो दुनियां मे बहुत सी अद्बुद चीजे हैं पर जो मैं आपको बताने जा रहा हूँ वो भी किसी चमत्कार के कम नहीं जी हाँ दुनिया मे ऐसी भी एक चट्टान है जिसे “Rocking Stone” “झूमती चट्टान” कहा जाता है ये एक मात्र ऐसी चट्टान है जिसे बच्चे भी हिला सकते हैं पर ये इस तरह से प्राक्रतिक टिकी हुई है की गिरती नहीं
जैसा की आप निचे दी गयी इमेज मे देख सकते हैं.
यहाँ हवा ने एक विशाल चट्टान की पेंदी लगभग पूरी तरह काट दी है पर 700 टन वजनी यह तिरछी कड़ी चट्टान इतनी मजबूत से टिकी हुई है की अगर अकेला आदमी भी अपनी हथेली से इसे धक्का डे तो यह हिलने तो लगती है मगर लुढ़क कर गिरती नहीं है,
और यहाँ हवा का वेग लगातर तेजी से चलता है जैसा की नीचे दी गयी विडियो मे आपको दिखाई देगा
तो दोस्तों अगर आप कभी वहां जाएँ तो इस चट्टान को देखने जरुर जाएँ और हमे कमेंट करके बताएं आपका अनुभव कैसा रहा
इसी के साथ आपसे विदा लेते हैं मिलते रहेंगे ऐसी ही रोचक जानकारियों के साथ.
अगर जानकारी अच्छी लगी तो लाइक, शेयर और कमेंट जरुर करें जिससे हम आपके लिए लेकर आये और भी रोचक और जानकारी भरे तथ्य.
News & Image & video Source: Google, youtube.
https://www.youtube.com/watch?v=f4Clch1a7tQ

